गाजियाबाद प्रशासन ने शहर में होम डिलीवरी की सेवा शुरू कर दी है। बिग बाजार, डी-मार्ट, रिलांस स्मार्ट स्टोर जैसे रिटेल स्टोर से होम डिलीवरी की सेवा शुरू की गई है। इसके साथ ही प्रत्येक रिटेल स्टोर पर डिलीवरी सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन ने एक-एक नोडल ऑफिसर भी तैनात किया है।
इसके साथ ही प्रशासन ने कंट्रोल रूम भी स्थापित किया है, जिस पर कॉल कर डिलीवरी से संबंधित किसी भी तरह की समस्या से जुडी शिकायत कर सकते हैं। जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय का कहना है कि होम डिलीवरी की सुविधा देने वाले रिटेल स्टोर के साथ ही बड़े किराना स्टोर को भी शामिल किया जाएगा, जिसको लेकर किनारा स्टोर संचालकों से बात हुई है। अभी मोटे तौर पर 27 मुख्य वेंटर खाना, फल व सब्जी-दूध व दवाओं की डोर स्टेप डिलीवरी को तैयार हैं, जिनकी संख्या और बढ़ाई जाएगी।
इन क्षेत्रों में होम डिलवरी करेंगे रिटेल स्टोर
क्षेत्र रिटेल स्टोर मोबाइल नंबर
इंदिरापुरम आदित्य मॉल बिग बाजार 9354909149 व 01204559041
इंदिरापरम शिप्रा मॉल बिग बाजार 9354909150 व 01204287617
वैशाली महागुन मेट्रो मॉल बिग बाजार 9354909194 व 01204118319
कौशांबी ईडीएम मॉल - बिग बाजार 9354909172 व 9716949798
वैशाली मोर सुपर मार्ट 8595410161
सेक्टर-5 राजेंद्र नगर मोर सुपर मार्ट 9625753819
वसुंधरा सेक्टर-13 - मोर सपुर मार्ट 8595412510
वसुंधरा सेक्टर -12 - मोर सुपर मार्ट 8595404228
बी-12-बी कौशांबी मोर सुपर मार्ट 8595417663
वैशाली सेक्टर-4 मोर सुपर मार्ट 8595424713
एनएच-24 मकनपुर गौडग्रीन विस्टा मोर सुपर मार्ट 8595409172
इंदिरापुरम अंहिसा खंड-1 रिलांयस स्मार्ट स्टोर 01204113773
सब्जी मंडी साहिबाबाद मैसर्स एमकेसी एग्रोफ्रेश प्रा. लि. 9457213826, 9076681613,7011725855, 9411076118