यूपी: चेकिंग के लिए रोकने पर सिरफिरे ट्रक चालक ने ट्रैफिक पुलिस पर तान दी तलवार, बाल-बाल बची जान

त्तर प्रदेश के सहारनपुर में ट्रैफिक पुलिस का एक अजीबोगरीब ट्रक चालक से सामना हो गया। दरअसल, जिले में अंबाला रोड पर वाहन चेकिंग के दौरान रोके गए एक वाहन चालक ने ट्रैफिक पुलिस की टीम पर तलवार तान दी। गनीमत रही कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी समय रहते पीछे हट गया और उसकी जान बच गई। हालांकि आरोपी को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़कर चालान कर दिया।