फोन पर बोली युवती, गलती हो गई बचा लो

लिंक रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को एक युवक द्वारा भगा ले जाने का मामला सामने आया है। परिजनों ने बताया कि कुछ दिनों पहले युवती का फोन आया कि उससे गलती हुई है उसे बचा लो। परिजनों ने थाने में युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
लिंक रोड थाना क्षेत्र की एक कालोनी में एक युवती परिवार के साथ रहती है। वह घर से कुछ दूरी स्थित एक फैक्टरी में काम करती थी। युवती की मां ने बताया कि उनकी 18 साल की बेटी 25 अक्तूबर को घर से फैक्टरी जाने के लिए निकली थी। शाम तक घर नहीं पहुंची तो परिवार के लोग फैक्टरी पहुंचे। यहां पता चला कि उनकी बेटी को साथ में काम करने वाला एक युवक कहीं लेकर चला गया है। उसके बाद उन्होंने लिंक रोड पुलिस को सूचना दी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। परिजनों ने बताया कि 29 अक्तूबर को उनकी बेटी ने फोन कर बताया कि उसे बचा लो, उससे गलती हो गई है। महिला ने इसकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर सिंह से शिकायत की। लिंक रोड थाने में रविवार को युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है।